भोपाल। मध्यप्रदेश के पत्रकार और ब्लॉगर राकेश मालवीय की रिपोर्ट को वर्ष 2017 के लिए रीच मीडिया अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन रिपोर्टिंग ऑन टीबी दिया गया है। नई दिल्ली के होटल ताज में रीच लिली मीडिया आर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में यह अवार्ड दिया गया है। टीबी के मुद्दे पर एनडीटीवी पर प्रकाशित ग्राउंड रिपोर्ट को देश भर से आई चालीस एंटीज में से चुना गया।

चयन समिति में देश के वरिष्ठ पत्रकार पी साईनाथ सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे। इसके तहत उन्हें तीस हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। राकेश मालवीय खबर एनडीटीवी डॉट कॉम के ब्लॉगर हैं और मीडिया एडवोकेसी और शोध संस्था विकास संवाद के साथ जुड़कर जमीनी मुद्दों पर काम कर रहे हैं। मालवीय के साथ ही देश के अन्य पांच पत्रकारों को भी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
Sabhar- Bhadas4media.com
राकेश मालवीय को एक्सीलेंस रिपोर्टिंग मीडिया अवार्ड
Reviewed by Sushil Gangwar
on
March 19, 2018
Rating:
Reviewed by Sushil Gangwar
on
March 19, 2018
Rating: